‘मोदी हटाओ- देश बचाओ’ के पोस्टर अब पूरे देश में चस्पा

‘मोदी हटाओ- देश बचाओ’ के पोस्टर अब पूरे देश में चस्पा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि उनकी पार्टी 30 मार्च को पूरे देश में 11 भाषाओं में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगायेगी।

राय ने मंगलवार को बताया कि गैर संवैधानिक तरह से विपक्ष की आवाज़ को दबाने की कोशिश की जा रही है, आम आदमी से जुड़े मुद्दों को डाइवर्ट करने की कोशिश की जा रही है और अडानी के मामले में केंद्र कन्नी काटने की कोशिश कर रहा है तो ऐसे में विपक्ष में ही नहीं बल्कि देश के लोगों के मन में भी यह सवाल उठने लगा है की अगर ऐसी ही स्थितियाँ रही तो भारत खतरे की तरफ जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी आज पिंजरे में कैद पंछी के समान है जिनका काम केवल विपक्ष के नेताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे चलाकर के जेल के अंदर बंद करने तक सीमित रह गया है। केंद्र सरकार देश के अंदर न्यायपालिका को मुट्ठी में करने की साज़िश चल रही है । इन परिस्थितियों को देखते हुए 23 मार्च को आम आदमी पार्टी ने पूरे देश के अंदर ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के नारे के साथ एक नए अभियान को शुरू किया। उसी अभियान के अगले चरण में आगामी 30 मार्च को ‘मोदी हटाओ और देश बचाओ ’ के नारे के पोस्टर को 11 भाषाओं में पूरे देश में लगाए जाएंगे। यह पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी , मराठी, पंजाबी , मलयालम ,उड़िया , कन्नड़ , बांग्ला , गुजराती , उर्दू और तेलुगु भाषाओं में जारी किए गए। आप के दिल्ली संयोजक ने बताया कि प्रधानमंत्री को ऐसे में लगता है कि देश के अंदर कोई आवाज़ नहीं उठनी चाहिए इसलिए वह विपक्ष की आवाज को ही ख़त्म करने में लगे हुए हैं। पूरे देश के अंदर चौतरफा लोकतांत्रिक आवाज़ के दमन की प्रक्रिया चल रही है। इस पोस्टर को जिस दिन जारी किया गया , उस दिन हमारी पार्टी के लोगो पर सौ से ज़्यादा एफआईआर की गई | अब आप सौ नहीं हज़ार एफआईआर करा लीजिये लेकिन अब मोदी हटाओ देश बचाओ का नारा गूजेंगा भी और पूरे देश में फैलेगा भी। अब देश केंद्र की तानाशाही को बर्दाश्त नहीं करेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top