यूपी में पोस्टर वॉर- सत्ताइस के सत्ताधीश के बाद अब सत्ताइस के खेवनहार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों की ओर से की गई उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। समाजवादी पार्टी के सत्ताइस के सत्ताधीश अखिलेश के पोस्टर के बाद निषाद पार्टी ने सत्ताइस के खेवनहार का होर्डिंग 5 कालीदास मार्ग और बीजेपी दफ्तर के पास लगाया है। इससे राज्य की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है।
समाजवादी पार्टी के सत्ताइस के सत्ताधीश अखिलेश के पोस्टर पर पलटवार करते हुए निषाद पार्टी ने कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद को सत्ताइस का खेवनहार बताते हुए राजधानी लखनऊ में पांच कालिदास मार्ग और भाजपा मुख्यालय दफ्तर के पास होर्डिंग लगाए हैं।
राजधानी मेंलगाए गए पोस्टर को लेकर निषाद पार्टी के प्रवक्ता एवं सचिव अजय सिंह का कहना है कि वर्ष 2027 में निषाद पार्टी ही उत्तर प्रदेश में एनडीए की खेवनहार बनेगी। उधर कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा है कि इस तरह के पोस्टर पार्टी के लोगों की ओर लगाए गए हैं।