चर्चित सीरियल की एक्ट्रेस ने भी पकड़ी राजनीति की राह- हुई BJP मे शामिल
नई दिल्ली। चर्चित टीवी सीरियल अनुपमा की एक्ट्रेस भी राजनीति के आकर्षण से खुद को दूर नहीं रख पाई है। एक्टिंग में अपना लोहा मनवाने के बाद राजनीति में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
बुधवार को चर्चित टीवी सीरियल अनुपमा की एक्ट्रेस रूपा गांगुली ने राजनीतिक चोला धारण करने के लिए भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय दफ्तर पर आयोजित किए गए कार्य कर्म में पार्टी के बड़े नेताओं की मौजूदगी में रूपा गांगुली ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एवं अनिल बलूनी ने टीवी एक्ट्रेस रूपा गांगुली को पार्टी का पका पहनकर उन्हें भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है। मौजूदा समय में देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रूपा गांगुली ने कहा है कि जब मैं विकास के इस महायज्ञ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें अपनी हिस्सेदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि मुझे आपके आशीर्वाद एवं समर्थन की जरूरत है जिससे मैं जो भी करूं सही और अच्छा कर सकूं।
उल्लेखनीय है कि टीवी सीरियल अनुपमा के साथ-साथ टीआरपी के चार्ट पर धूम मचाने वाली एक्ट्रेस रूपा गांगुली से पहले टीवी एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी ने भी राजनीति का रुख करते हुए भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। जिसके परिणाम स्वरूप मौजूदा समय में वह केंद्रीय मंत्री के तौर पर देश की सत्ता में अपनी भागीदारी कर रही है।