बहुविवाह पर लगेगी रोक- मुख्यमंत्री 45 दिन में लाएंगे विधेयक
नई दिल्ली। राज्य के भीतर बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए सरकार की ओर से राज्य विधानसभा के भीतर एक विधेयक पेश किया जा सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हम राज्य के भीतर लवजिहाद के मामलों को रोकने के लिए विधानसभा में लाये जाने वाले विधेयक में कुछ बिंदु भी जोड़ेंगे। मुख्यमंत्री ने बहु विवाह को प्रतिबंधित करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से जनता की राय भी मांगी है।
असम सरकार की ओर से बहुविवाह पर प्रतिबंध लगाने के लिए जोर शोर के साथ कवायत शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि लव जिहाद के मामलों को रोकने के लिए हम विधेयक में कुछ बिंदु शामिल करेंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से बहु विवाह को प्रतिबंधित करने के लिए जनता से भी उसकी राय मांगी है। उन्होंने कहा है कि जनता की राय जानने के बाद सरकार की ओर से बहु विवाह को समाप्त करने के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार अगले 45 दिनों के भीतर राज्य में बहु विवाह पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को अंतिम रूप देते हुए विधानसभा के भीतर पेश करेगी। उन्होंने कहा है कि बहु विवाह एक से अधिक व्यक्तियों से विवाह करने की प्रथम है जो कहीं से भी जायज नहीं कहीं जा सकती है।