पोलिंग पार्टियों हुई रवाना- जनता करेगी अब नेताओं के भविष्य का फैसला

पोलिंग पार्टियों हुई रवाना- जनता करेगी अब नेताओं के भविष्य का फैसला

मुजफ्फरनगर। जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मतदान को संपन्न करने के लिए पोलिंग पार्टियां पोलिंग बूथ के लिए रवाना होनी शुरू हो गई है। चुनाव संबंधित सामग्रीय प्राप्त कर मतदान अधिकारी और कर्मचारी पोलिंग बूथ के लिए रवाना हो गए हैं।

बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां आज सवेरे से ही रवाना होना शुरू हो गई थी। मतदान कर्मी सवेरे के समय नवीन मंडी स्थल पर पहुंचे और सभी ने चुनाव संबंधित सामग्री प्राप्त की।

इस मौके पर चुनाव प्रेक्षक एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने नवीन मंडी स्थल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान कर्मियों को हिदायत दी कि वह निष्पक्षता के साथ मतदान को से कुशल संपन्न कराये। मतदान संबंधी सामग्री प्राप्त करने को लेकर नवीन मंडी स्थल पर भारी गहमागहमी बनी रही। जिसके चलते मतदान कर्मियों एवं अधिकारियों की आवाजाही बनी रही।


बुधवार को होने वाले उप चुनाव के मतदान के लिए कचल 328 पोलिंग पार्टियों मतदान केंद्रों की तरफ रवाना की गई है। मतदान कराने के लिए प्रत्येक बूथ पर चार कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया है कि बुधवार को मीरापुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले मतदान को संपन्न कराने को मतदान कर्मी रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया है कि पोलिंग बूथ पर बेरिकेडिंग कर दी गई है और बुधवार की सवेरे 7:00 बजे मतदान शुरू का हो जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top