सियासी उठापटक खत्म-तीरथ सिंह रावत ने ली सीएम की शपथ

सियासी उठापटक खत्म-तीरथ सिंह रावत ने ली सीएम की शपथ

देहरादून। उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में सांसद तीरथ सिंह रावत ने शपथ ग्रहण कर ली है। राजभवन में आयोजित किए गए समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने बुधवार को नए सीएम तीरथ सिंह रावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। पीएम नरेंद्र मोदी की तरफ से भी सांसद तीरथ सिंह रावत को मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी गई है। पीएम मोदी ने कहा है कि मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य नई ऊंचाइयों और विकास के नए आयामों को छुएगा। नए सीएम के शपथ ग्रहण करने के साथ ही राज्य में शुरू हुआ सियासी उठापटक का दौर भी पूरी तरह से थम गया है। भाजपा सांसद रावत को विधायक दल की बैठक में आज ही नया नेता चुना गया था। जिसके बाद उन्हें राज्य की सत्ता पर काबिज होने का मौका मिला है।

गौरतलब है कि मंगलवार को राजधानी दिल्ली से हाईकमान से मुलाकात करके आये निवर्तमान सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया था। इसके बाद बुधवार की सवेरे देहरादून में भाजपा कार्यालय पर आयोजित की गई विधायक दल की बैठक में सांसद तीरथ सिंह रावत के नाम पर नए सीएम बनने की मुहर लगी। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सांसद तीरथ सिंह रावत का नाम नये सीएम के लिए प्रस्तावित किया था। जिस पर सभी ने अपनी सहमति जताई थी। तीरथ सिंह रावत गढ़वाल से सांसद हैं। वह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके नाम पर नए सीएम की मुहर लगने लगने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। विधायकों ने भी उन्हें बधाई दी थी।

भाजपा नेताओं का कहना है कि उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश में विकास को गति मिलेगी। तीरथ सिंह रावत के उत्तराखंड का नया मुख्यमंत्री बनने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि वह अपने साथ विशाल प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव लेकर आए हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ेगा।

Next Story
epmty
epmty
Top