इलेक्शन से पहले ईडी के एक्शन से बढ़ा सियासी तापमान
जयपुर। प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा कांग्रेस द्वारा उम्मीदवार बनाए गए एक एमएलए के आवास पर छापा तथा मुख्यमंत्री के बेटे को समन जारी कर तलब किए जाने के बाद राज्य के राजनीतिक तापमान में भारी उछाल आ गया है। चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस से जुड़े लोगों के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के इस एक्शन से सियासी गलियारों में सरगर्मियां तेज हो गई है।
बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तथा कांग्रेस द्वारा महुबा विधानसभा सीट से कैंडिडेट बनाए गए ओमप्रकाश हुडला के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापामार कार्यवाही तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को एजेंसी द्वारा पूछताछ के लिए तलब किए जाने से राजनीतिक भूचाल आ गया है।
विधानसभा चुनाव से ऐन पहले कांग्रेस से जुड़े नेताओं के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लिए गए एक्शन के तुरंत बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट करते हुए इस छापे को कांग्रेस की चुनावी गारंटीयों से जोड़ दिया है।
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा है कि राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह जी डोटासरा के यहां ईडी की रेड, मेरे बेटे वैभव गहलोत को ईडी में हाजिर होने का समन। अब आप समझ सकते हैं जो मैं कहता आ रहा हूं कि राजस्थान के अंदर प्रवर्तन निदेशालय की छापामार कार्यवाही इसलिए ही रोजाना होती है क्योंकि भाजपा यह नहीं चाहती है कि राजस्थान में महिलाओं किसानों तथा गरीबों को कांग्रेस द्वारा दी जा रही गारंटियों का लाभ मिल सके।
इससे पहले उन्होंने लिखा है कि 25 तारीख को ही कांग्रेस ने अपनी गारंटियां लांच की थी और उसके अगले ही दिन कांग्रेस के नेताओं पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा एक्शन शुरू किया गया है।