कंडोम बांट रही पार्टियों को लेकर सियासी बवाल- वियाग्रा बांटने की दी सलाह

कंडोम बांट रही पार्टियों को लेकर सियासी बवाल- वियाग्रा बांटने की दी सलाह

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर पब्लिक के बीच कंडोम बांटे जाने के बाद आंध्र प्रदेश में आए सियासी भूचाल के बीच एक पार्टी द्वारा दूसरे दल को कंडोम के साथ वियाग्रा बांटने की भी सलाह दी गई है। सियासी पार्टियों के चुनाव चिन्ह वाले यह कंडोम अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव के दौरान पब्लिक के वोट हासिल करने के लिए सरकारों द्वारा लैपटॉप, टैबलेट एवं साइकिल जैसी चीजें बांटना आजकल आमचलन हो चला है।

मगर आंध्र प्रदेश में सियासी पार्टियों मतदाताओं के वोट लेने की आशा में पब्लिक के बीच कंडोम बांट रही है। लोकसभा चुनाव से पहले आंध्र प्रदेश में कंडोम के पैकेट को प्रचार का नया हथियार बनाते हुए पब्लिक के बीच अपने चुनाव चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट राजनीतिक दलों द्वारा बांटे जा रहे हैं।

सियासी पार्टियों द्वारा अपने चुनाव चिन्ह वाले यह कंडोम के पैकेट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

जानकारी मिल रही है कि आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी एवं उसके प्रमुख विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी द्वारा अपने चुनाव चिन्ह वाले कंडोम के पैकेट कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं के बीच बांटे जा रहे हैं।

वाईएसआरसीपी ने एक्स पर की गई पोस्ट में टीडीपी को आड़े हाथों लेते हुए पूछा है कि पार्टी आखिर कितना नीचे तक गिरेगी?

उधर जगनमोहन रेड्डी की पार्टी ने पूछा है कि क्या कंडोम बांटने के बाद यह काम बंद हो जाएगा अथवा पार्टी जनता के बीच वियाग्रा भी बंटनी शुरू करेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top