सलाखों के पीछे सियासी मुलाकात- शिवपाल जेल में पहुंचे आजम से मिलने

सलाखों के पीछे सियासी मुलाकात- शिवपाल जेल में पहुंचे आजम से मिलने

सीतापुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ तल्खी चलने की मिल रही खबरों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव पूर्व मंत्री आजम खान से मिलने के लिए जेल में पहुंचे हैं।

शुक्रवार को सलाखों के पीछे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहियावादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की सलाखों के पीछे बंद पूर्व मंत्री आजम खान के साथ सियासी मुलाकात होने से राजनीतिक हलकों का पारा ऊंचाई पर पहुंच गया है। भतीजे अखिलेश यादव के साथ तल्खी चलने की खबरों के बीच प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया वादी के मुखिया शिवपाल सिंह यादव आज सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खान के साथ मुलाकात करने के लिए पहुंचे हैं। तकरीबन 1 घंटे से भी ज्यादा पहले पहुंचे शिवपाल सिंह यादव की पूर्व मंत्री आजम खान के साथ मुलाकात अभी तक चल रही है।


हाल ही में आजम खान के समर्थकों द्वारा समाजवादी पार्टी से मुखर होने के बाद प्रसपा मुखिया की इस मुलाकात के पीछे भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। तकरीबन 2 साल से समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान सीतापुर के जिला कारागार में बंद है, उनके साथ उनकी पत्नी तंजीन फातमा और बेटा अब्दुल्लाह आजम भी पिछले दिनों तक जेल में बंद थे। मौजूदा समय में दोनों जमानत पर रिहा हो चुके हैं।

इससे पहले भाजपा में शामिल होने की अटकलों के बीच शिवपाल सिंह यादव और अखिलेश यादव अब दोनों खुलकर एक दूसरे के खिलाफ बयान देने लगे हैं। शिवपाल यादव ने कहा है कि अगर उन्हें यानी अखिलेश यादव को मुझसे कोई दिक्कत है तो वह मुझे पार्टी से निकाल क्यों नहीं देते। मैं समाजवादी पार्टी के 111 विधायकों में से एक विधायक हूं और वह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top