PM की आलोचना वाले पोस्टरों पर अब मचा सियासी घमासान

PM की आलोचना वाले पोस्टरों पर अब मचा सियासी घमासान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले वोटरों को चिपकाने के आरोप में की गई 25 लोगों की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस सांसद ने अपनी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ उस पोस्टर को शेयर करते हुए कहा है कि मुझे भी गिरफ्तार किया जाए।

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टरों को चिपकाने के आरोप में शनिवार को राजधानी दिल्ली पुलिस द्वारा की गई 25 लोगों की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी घमासान शुरू हो गया है। रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उनकी बहन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम की आलोचना वाले पोस्टर को शेयर किया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर पीएम के विरोध वाले पोस्टर को शेयर करते हुए कहा है कि अब मुझे भी गिरफ्तार कर लिया जाए।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर प्रोफाइल की फोटो बदल कर पीएम की आलोचना वाले पोस्टर को अपनी नई प्रोफाइल तस्वीर बना ली है। गौरतलब है कि शनिवार को राजधानी दिल्ली पुलिस ने पीएम की आलोचना वाले पोस्टर लगाने के आरोप में 25 लोगों की गिरफ्तारियां की है। पोस्टरों में लिखा गया है कि मोदी जी हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दी? गौरतलब है कि प्रधानमंत्री की आलोचना करने वाले पोस्टरों के संबंध में बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी। इसके बाद राज्य के सभी जनपदों के वरिष्ठ अधिकारियों को अलर्ट कर दिया गया था। इसके बाद मिली शिकायतों के आधार पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करते हुए 25 मुकदमे सरकारी आज्ञा के उल्लंघन और सार्वजनिक संपत्ति विरूपण रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत कई जनपदों में दर्ज किए हैं। साथ ही पुलिस ने 25 लोगों को इस सिलसिले में गिरफ्तार भी किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top