राजनीतिक ड्रामा - पर्चा निरस्त होने पर फूट-फूट कर रोया 'आप' प्रत्याशी

राजनीतिक ड्रामा - पर्चा निरस्त होने पर फूट-फूट कर रोया आप प्रत्याशी

बदायूँ। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की सदर विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पत्र निरस्त होने पर आम आदमी पार्टी (आप) प्रत्याशी फूट फूट कर रोने लगा और जिला प्रशासन एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जमकर भला बुरा कहा।

सदर विधानसभा सीट से आप के उम्मीदवार रितेश गुप्ता ने 27 जनवरी को अपना नामांकन किया था। आज नामांकन पत्रों की जांच में रितेश समेत चार उम्मीदवारों का नामांकन निरस्त किया गया जिस पर रितेश रोने लगा। उसने कहा " जब मै नामांकन कराने गया था, तब रिटर्निंग ऑफिसर ने मुझे चेक लिस्ट नहीं दी और आज 12 बजे हम यहां आए तो मुझे बताया गया कि मेरा पर्चा निरस्त कर दिया गया है। मुझे ना कोई सूचना दी गई ना ही किसी प्रकार से कोई फोन इत्यादि किया गया जबकि अन्य प्रत्याशियों के नामांकन में कमी थी उनको बुला बुलाकर नामांकन पत्र सही कराए गए हैं। मैने कहा कि यदि कोई कमी रह गई है तो वह पूरी करा ली जाए मगर मेरी बात नहीं सुनी गई।"

उन्होंने मामले की शिकायत पार्टी हाईकमान एवं चुनाव आयोग से की है ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top