खड़ा हुआ सियासी संकट- सभी कार्यक्रम कैंसिल कर गायब हुए एनसीपी नेता

खड़ा हुआ सियासी संकट- सभी कार्यक्रम कैंसिल कर गायब हुए एनसीपी नेता

नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अपने 2 दिनों के सभी कार्यक्रम कैंसिल कर भूमिगत हो गए हैं। गायब हुए नेता का फिलहाल कोई पता नहीं चल पा रहा है। इससे महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े सियासी संकट के आसार दिखाई दे रहे हैं। एनसीपी नेता के गायब होने को लेकर अब लोगों की निगाहें बीजेपी की तरफ जा कर ठहर रही है।

शनिवार को महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर से बड़े सियासी संकट के आसार बनते दिखाई दे रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि महाविकास आघाडी में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता एवं पार्टी के मुखिया शरद पवार के भतीजे अजित पवार गायब हो गए हैं। शुक्रवार से गाए हुए एनसीपी नेता ने अपने शनिवार तक के सभी कार्यक्रम कैंसिल कर दिए हैं। हालांकि पार्टी की ओर से एनसीपी नेता के गायब होने को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है और बताया गया है कि वह फिलहाल पुणे में ही है।

मुख्य बात यह है कि वर्ष 2019 के दौरान भी एनसीपी नेता अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गलबहिया करते हुए देवेंद्र फडणवीस के साथ मिलकर महाराष्ट्र के भीतर सरकार बनाई थी। मिल रही खबरों के मुताबिक अजित पवार ने शुक्रवार और शनिवार के पुणे में होने वाले अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। इसके अलावा यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वह एनसीपी के कुछ विधायकों के साथ संपर्क से बाहर हो गए हैं। यह भी कहा जा रहा है कि एनसीपी के कुछ विधायक भी फिलहाल परिदृश्य से गायब है।

Next Story
epmty
epmty
Top