ब्लॉक प्रमुख दफ्तर में पुलिस छापेमारी- नाराज क्षेत्रवासी मिले MLA से
सहारनपुर। जिला सहारनपुर के नानौता ब्लाक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा के सरकारी दफ्तर में पूर्व में हुई पुलिस की छापेमारी को लेकर क्षेत्र के लोगों में रोष बना हुआ है। झूठी सूचना पर पुलिस द्वारा की गई छापेमारी से ब्लाक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा व क्षेत्र के सभी गणमान्य लोग आहत हैं। आज इसी मामले को लेकर नानौता क्षेत्रवासियों ने विधायक कीरत सिंह और विधायक बृजेश सिंह से मुलाकात की और इसमें जल्द से जल्द कार्यवाही कराने की मांग एमएलए के समक्ष रखी।
क्षेत्र के सभी सह-सम्मानित लोग एवं गणमान्य लोगों द्वारा सरकारी चीनी मिल नानौता में विधायक कीरत सिंह से मुलाकात की और लोगों ने 1 अक्टूबर को हुए पुलिस द्वारा ऋषिपाल राणा के कार्यालय पर अवैध हथियारों की छापेमारी को लेकर रोष प्रकट किया और क्षेत्र के लोगों ने भविष्य में ऐसा ना हो अपनी मांग रखी विधायक कीरत सिंह ने लोगों को आश्वासन दिया कि भविष्य में दोबारा ऐसा नहीं होगा और जो लोग पुलिस को गलत सूचना दी है उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी।
साथ ही सभी क्षेत्रवासी देवबंद विधायक बृजेश सिंह से मिले व अपना पक्ष रखते हुए कहा कि जिस व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन को कुछ भी नहीं मिला,उस विषय में पुलिस प्रशासन व उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
गौरतलब है कि नानौता ब्लॉक की कर्मठ व युवा ब्लॉक प्रमुख चांदनी राणा के सरकारी दफ्तर पर अवैध असलाह होने कि खबर पर नानौता पुलिस ने उनके सरकारी दफ्तर को घण्टों खंगाला गया था। पुलिस ने उच्चाधिकारियों के आदेश के बाद ब्लॉक प्रमुख पति ऋषिपाल राणा के दफ्तर सहित उनके साथ दफ्तर में आए लोगो व उनकी गाड़ियों की भी गहनता से तलासी ली। हालांकि पुलिस को तलासी के दौरान कोई भी अवैध असलाह बरामद नही हुआ था।