कोतवाल साहब ने खोया आपा- कांग्रेसियों से बहस में फाड़ दी खुद वर्दी

कोतवाल साहब ने खोया आपा- कांग्रेसियों से बहस में फाड़ दी खुद वर्दी

सुल्तानपुर। डीएपी और यूरिया खाद आदि समस्याओं को लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों के साथ हुई बहस के बाद कोतवाल साहब ने अपना आपा खो दिया और खुद की वर्दी फाड़ डाली। इस मामले को लेकर मौके पर काफी देर तक गहमागहमी बनी रही।

दरअसल कांग्रेस जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा के नेतृत्व और शहर कांग्रेस अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी के बीच सैकड़ो की संख्या में इकट्ठा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरते हुए डीएपी, यूरिया खाद किसानों की धान खरीद तथा नहरों में पानी नहीं छोड़े जाने आदि समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया था।

कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार तक पहुंच गए, जहां आक्रोशित कांग्रेसियों को रोकने के लिए सीओ सिटी, एसडीएम सदर और एसडीएम सिटी भारी पुलिस बल के साथ कलेक्ट्रेट के मुख्य गेट पर तैनात थे।

भीतर जाने को लेकर शहर कोतवाल के साथ कांग्रेसियों की झड़प हो गई। इसी दौरान गुस्से में बुरी तरह से आग बबूला हुए शहर कोतवाल ने अपनी वर्दी को खुद ही फाड़ डाला। इसे लेकर मौके पर भारी गहमगहमी हो गई।

यह मामला उस समय हुआ जब कांग्रेस कार्यकर्ता जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना को ज्ञापन सौंपने की जिद पर अड गए, हालांकि एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी और सीओ सिटी प्रशांत सिंह आदि प्रशासनिक अफसर ज्ञापन लेने के लिए पहुंचे थे। लेकिन कांग्रेसियों ने उन्हें ज्ञापन देने से मना कर दिया था।

यह मामला होने के बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट टीपी सिंह को कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम संबोधित 9 सूत्रीय ज्ञापन सौंप दिया।

Next Story
epmty
epmty
Top