अतीक अहमद हत्याकांड में पुलिस ने CJM कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट

अतीक अहमद हत्याकांड में पुलिस ने CJM कोर्ट में दाखिल की रिपोर्ट
  • whatsapp
  • Telegram

प्रयागराज। पुलिस कस्टडी में तीन शूटर द्वारा मारे गए अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की हत्या से जुड़ी रिपोर्ट पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश की है ।

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद व माफिया अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ अली की पुलिस ने कस्टडी रिमांड की मांग की थी। प्रयागराज कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ की 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड दी थी। जिसके बाद प्रयागराज कमिश्नरेट की धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद व उसके भाई को अपनी कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू कर दी थी ।

शनिवार की रात लगभग 10:30 बजे तीन शूटरों ने पुलिस कस्टडी में ही अतीक अहमद व उसके भाई अशरफ की गोलियां बरसा कर हत्या कर दी थी। चूंकि अतीक अहमद उसका भाई अशरफ प्रयागराज की सीजीएम कोर्ट के आदेश से 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर थे इसलिए धूमनगंज पुलिस ने अतीक अहमद अशरफ की हत्या की दर्ज एफआईआर की कॉपी लगाकर कोर्ट को हत्या के बारे में जानकारी दे दी है। दोनों की रिमांड अवधि आज समाप्त हो रही थी।

Next Story
epmty
epmty
Top