POK हमेशा से भारत का हिस्सा- वहां की जनता भी चाहती है शामिल होना

POK हमेशा से भारत का हिस्सा- वहां की जनता भी चाहती है शामिल होना

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पीओके हमेशा से भारत का हिस्सा रहा है और वहां पर रह रही जनता भी भारत के साथ आना चाहती है। भारत की संसद में पीओेके को लेकर एक सर्व सम्मत प्रस्ताव पारित है कि पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा।


सोमवार को केंद्रीय रक्षा मंत्री वायु मार्ग से होते हुए आज जम्मू कश्मीर के दौरे पर पहुंचे हैं। जम्मू हवाई अड्डे पर उतरे भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने रक्षा मंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। यहां से रक्षा मंत्री जम्मू विश्वविद्यालय के लिए रवाना हुए। जहां जनरल जोरावर सिंह सभागार में आयोजित रक्षा कांक्लेव को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हमेशा से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है। वहां की जनता भी पाकिस्तानी सरकार के जुल्मों से तंग आकर भारत में शामिल होना चाहती है।

उन्होंने कहा है कि हमारे देश की संसद में पीओके को लेकर सर्व सम्मत पारित है कि पीओके भारत का हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। उन्होंने कहा कि मैं इस बात का दावा नहीं कर रहा हूं कि हमने जड़ से भ्रष्टाचार को खत्म कर दिया है। क्योंकि यह कोई भी नहीं कर सकता है। इसे सिर्फ भाषण देकर कम नहीं किया जा सकता है सिस्टम में बदलाव करके भ्रष्टाचार को रोका जा सकता है और इस बाबत प्रधानमंत्री ने विधिवत तौर पर प्रक्रिया शुरू कर रखी है।

Next Story
epmty
epmty
Top