पीएम की मंत्रियों को नसीहत- जनता के बीच पहुंचाएं काम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर मंत्रियों को नसीहत देते हुए कहा है कि वह इधर-उधर घूमने के बजाय जनता के बीच वीआईपी की तरह नहीं बल्कि आम आदमी की तरह जाएं और सरकार के कामों का बखान करें। पीएम आयुष्मान भारत योजना के लिए अब होर्डिंग का भी सहारा लेने जा रहे हैं।
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के मंत्रियों से कहा है कि वह पूरे देश में दनादन दौरे करें और लोगों को बताएं कि सरकार की ओर से कौन-कौन सी योजनाएं चलाई गई है।
उन्होंने मंत्रियों से कहा कि वह इस बात को भी सुनिश्चित करें कि केंद्र सरकार की ओर से चलाई गई योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों तक जरूर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों से कहा है कि वह लाभार्थियों तक पहुंचकर इस बात को बताएं कि इन स्कीमों का संचालन कौन कर रहा है, यानी केंद्र सरकार कर रही है या राज्य सरकार।
यह बात पीएम ने इसलिए कही है कि केंद्र की कई योजनाओं को लेकर राज्य सरकारी भी अपनी दावेदारी कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों को सलाह देते हुए कहा है कि वह विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा ले और इन कार्यक्रमों में मंत्री किसी वीआईपी की तरह नहीं बल्कि एक संयोजक की तरह शामिल होकर उसमें अपनी हिस्सेदारी करें। तभी इन आयोजनों को सफल किया जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने सबसे ज्यादा जोर आयुष्मान कार्ड पर दिया है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत कार्ड ज्यादा से ज्यादा लोगों के बनवाए जाएं। उन्होंने कहा कि जल्दी ही देश भर में आयुष्मान भारत को लेकर होर्डिंग्स लगाए जाएंगे और पब्लिसिटी मटेरियल इसके लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि लोग भ्रमित ना रहे और स्थानीय सरकार को इनका फायदा नहीं मिले।