पीएम की आंदोलनकारी किसानों को नसीहत-हमारे संयम की ना ले परीक्षा

पीएम की आंदोलनकारी किसानों को नसीहत-हमारे संयम की ना ले परीक्षा

नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों को बड़ी नसीहत देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि धरने पर बैठे हुए लोग अपनी हदों को पार ना करें। कानून हाथ में लेने पर सरकार कड़ी कार्रवाई करने से भी गुरेज नहीं करेगी।

बुधवार को हरियाणा निवास में पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि नए कृषि कानूनों के विरोध में धरना देकर बैठे लोग अपनी हदों को पार ना करें। कानून हाथ में लेने पर सरकार कड़ी कार्रवाई करने से तनिक भी गुरेज नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन अब गलत हाथों में जा चुका है। किसानों के नाम पर देश में राजनीति की जा रही है। जिस तरह से आंदोलन के दौरान अनैतिक घटनाएं सामने आ रही है उससे किसानों की छवि को नुकसान पहुंच रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आंदोलनकारी किसान हमारे संयम की परीक्षा ना लें। किसानों का वह बहुत सम्मान करते हैं। क्योंकि किसान एक बहुत ही सम्मानित शब्द है। किसी बात को लेकर हठ को पकड़े रहना कहीं से भी उचित नहीं है। उन्होंने कहा है कि जब धैर्य टूट जाता है तो उसके बाद टकराव की नौबत आ जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्र और हरियाणा सरकार किसानों के उत्थान के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हाल ही में पिछले दिनों केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से उनकी मुलाकात हुई थी उन्होंने किसान आंदोलन के कारण बंद हुए टोल प्लाजा को खुलवाने पर चर्चा की। इस पर उन्हें बताया गया कि हमने केएमपी के अपने तीन टोल प्लाजा खुलवा लिए हैं। एनएच के टोल प्लाजा खुलवाने के लिए केंद्र सरकार कदम उठाए। नितिन गडकरी ने जल्दी ही उचित कदम उठाने का भरोसा दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top