PM ने छुए नेता के पैर- जनता बोली- वाह!

PM ने छुए नेता के पैर- जनता बोली- वाह!
  • whatsapp
  • Telegram

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली को सम्बोधित करने गये पीएम जब मंच पर बैठे थे, तो इसी दौरान एक नेता वहां आये और पीएम के पैर छूने लगे। फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसने देख सभी वाह-वाह कर उठे।

पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार पूरा जोर पकड़ चुका है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पश्चिम बंगाल के कांथी में चुनावी रैली को सम्बोधित करने के लिए पहुंच थे। वे मंच पर बैठे हुए थे कि इसी दौरान एक स्थानीय नेता आया और पीएम के पैर छूने लगा। पीएम अचानक ही अपनी कुर्सी से उठ खड़े हुए और पैर छू रहे नेता को रोक दिया। इसके बाद पीएम ने उक्त नेता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। प्रधानमंत्री की यह छवि लोगों के दिलों को भा गई और सबके मुंह से निकला- वाह! उक्त नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता बताये जा रहे हैं।












  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top