प्रधानमंत्री को राफेल मामले में जेपीसी जांच करानी चाहिए-डोटासरा

प्रधानमंत्री को राफेल मामले में जेपीसी जांच करानी चाहिए-डोटासरा

जयपुर। राजस्थान के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को देश के सबसे बड़े राफेल रक्षा सौदे मामले में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जांच कराई जानी चाहिए।

गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह मांग करते हुए कहा कि इस सौदे में बिचौलियों को करोड़ों का कमीशन, राष्ट्रीय हितों से खिलवाड़, सरकारी खजाने को नुकसान एवं रक्षा प्रक्रिया की धज्जियां उड़ाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि फ्रांस ने घोटाले की "न्यायिक जांच" शुरू कर दी है और प्रधानमंत्री को अब इस मामले में जेपीसी जांच करानी चाहिए।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top