कश्मीरी नेताओं से बोले PM- दिल और दिल्ली की दूरी करना चाहते हैं खत्म
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने बैठक में मौजूद सभी नेताओं की सलाह को सुना और उनसे जरुरी राय भी ली। पीएम मोदी ने इस बात पर प्रशंसा भी जाहिर की है कि सभी नेताओं ने ईमानदारी से अपना पक्ष रखा। इस बैठक का लब्बोलुआब यहीं रहा कि कश्मीर के बेहतर भविष्य की मजबूत आधारशीला रखी जाए। पीएम मोदी ने बैठक में आए कश्मीर नेताओं से कहा है कि वो दिल्ली और दिल की दूरी को खत्म करना चाहते हैं।
बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बुलाई गई जम्मू-कश्मीर के नेताओं की सर्वदलीय बैठक समाप्त हो गई है। बैठक में जम्मू-कश्मीर के वे सभी नेता शामिल हुये, जिन्हें आमंत्रित किया गया था।
बैठक में जम्मू-कश्मीर के चार पूर्व मुख्यमंत्री समेत कुल 14 राजनेता शामिल हुए। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी बैठक में उपस्थित थे। यह बैठक करीब 3.20 घंटे चली।