कोरोना के बीच बोले पीएम- मतदान में भाग ले लोग

कोरोना के बीच बोले पीएम- मतदान में भाग ले लोग

नई दिल्ली। एक तरफ देश में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है। देश तमाम तरह की किल्लत झेल रहा है, लोग हैरान परेशान हैं कि कोरोना से कब छुटकारा मिलेगा। लोग अपने को खो रहे है। दूसरी तरफ देश में चुनाव की सरगर्मी भी चल रही है। उत्तर प्रदेश में जहां पंचायत चुनाव का आज तीसरा चरण का मतदान हो रहा है,तो वहीं पश्चिम बंगाल में आज सातवें चरण का मतदान चल रहा है। इस बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह एक ट्वीट करते हुए बंगाल के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वह मतदान अवश्य करें। ट्वीट में उन्होंने यह भी कहा कि इस समय में कॉविड-19 से संबंधित सभी दिशा निर्देशों का पालन भी करें। इस बीच प्रधानमंत्री के ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए कुछ लोग पॉजिटिव विचार साझा कर रहे हैं तो कुछ लोग तंज भी कस रहे हैं।



Next Story
epmty
epmty
Top