PM मोदी की सरकार कर रही है मछुआ समुदाय का सपना साकार- संजय निषाद

PM मोदी की सरकार कर रही है मछुआ समुदाय का सपना साकार- संजय निषाद

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में मंत्री मत्स्य विभाग उप्र डॉ़ संजय कुमार निषाद ने जनपद कुशीनगर में सोमवार को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं व निषाद समाज के हितार्थी योजनाओं सहित लाभार्थियों के बीच पट्टा आवंटन व प्रमाण पत्र का वितरण किया।

तहसील तमकुहीराज अंतर्गत रामलीला मैदान में सभा का आयोजन कर प्रमाण पत्र वितरण किया गया। डॉ़ निषाद द्वारा सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुहीराज में एक्सरे मशीन का उद्घाटन फीता काट कर किया गया तथा कक्ष का निरीक्षण कर सम्बन्धित से जानकारी भी ली गई।


तत्पश्चात उन्होंने रामलीला मैदान में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम तमकुही की धरती पर आए है। महात्मा बुद्ध ने कुशीनगर की धरती से पूरी दुनिया को संदेश दिया था। उसी तरह इसी धरती से बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के तहत आप सभी को अधिकार दिलाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार मछुआ समुदाय का सपना साकार कर रही है। जिस प्रकार बुद्ध के संदेश को 84 देश मान रहे है। वही ध्येय व अभियान लेकर इस पार्टी को आगे बढ़ा रहे है। इस अवसर पर मंत्री द्वारा 8 लाभार्थियों के बीच पट्टा आवंटन सम्बन्धी प्रमाण पत्र का वितरण भी किया गया।

क्षेत्रीय विधायक डा. असीम कुमार राय ने मछुआ समुदाय के आरोग्य एवं आवास के लिए मोदी व योगी सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा की आज एनडीए गठबंधन की सरकार निषाद समाज के लिए तमाम कार्य कर रही है।

कार्यक्रम को पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय राय, जिला मंत्री भाजपा अतुल श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष तमकुही राज जेपी गुप्ता, त्रिभुवन जायसवाल, मालती देवी, जय सिंह, अरविंद निषाद आदि ने संबोधित किया।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top