पहले राउंड में विरोधियों को खुश करने वाले पीएम मोदी लाखों से आगे
वाराणसी। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत पहले राउंड के वोटो की गिनती में विरोधियों को खुश होने का मौका देते हुए अपने प्रतिद्वंद्वी से पीछे रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब के जी के साथ इतना आगे बढ़ गए हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी को उन्हें पछाडना बुरी तरह से भारी पड़ रहा है। लाखों वोटों से आगे चल रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत होना सुनिश्चित माना जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट पर सवेरे 8:00 बजे शुरू हुई वोटो की गिनती का काम निरंतर जारी है। पहले राउंड में पीछे रहने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपनी बढ़त बनाते हुए मौजूदा समय में तकरीबन 112161 वोटो से आगे चल रहे हैं।
कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ लगा रहे हैं, लेकिन अब उनका सांस बुरी तरह से फूलने लगा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभी तक चार लाख 31587 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि अजय राय को 19 राउंड के वोटो की गिनती तक 3 लाख 19 हजार 426 वोट मिले हैं।
मतगणना का काम पूरा होने के साथ काशी के संसद के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर मोहर लग जाएगी। काशी में हर जगह हार जीत के बजाय प्रधानमंत्री की जीत के अंतर को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।