डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस को रास्ता देने को पीएम ने किया ऐसा काम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला की डेड बॉडी लेकर जा रही एंबुलेंस को सडक किनारे खडी देखकर अपने काफिले को रुकवाया और एंबुलेंस को उसके गंतव्य की ओर जाने का रास्ता मुहैया कराया। एंबुलेंस को देखकर सड़क पर अचानक प्रधानमंत्री का काफिला रुकते ही पुलिस और अन्य खुफिया एजेंसियों में एकदम से खलबली सी मच गई।
दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव के सिलसिले में कांगड़ा के चंबी मैदान में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई जनसभा में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी सभा करने के बाद अपने काफिले के साथ गग्गल एयरपोर्ट लौट रहे थे।
गग्गल एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री को हमीरपुर के सुजानपुर के लिए रवाना होना था, जहां प्रधानमंत्री की दूसरी रैली थी। प्रधानमंत्री का काफिला जब एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर था तभी उन्होंने सड़क किनारे एक एंबुलेंस खड़ी हुई देखी। प्रधानमंत्री ने तुरंत अपने काफिले को रुकवा दिया और कहा कि पहले एंबुलेंस को उसके गंतव्य की ओर निकाला जाए। पीएम के फरमान के बाद एंबुलेंस के मौके से रवाना होने के बाद प्रधानमंत्री का काफिला गग्गल एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से उन्होंने सुजानपुर रैली के लिए उड़ान भरी।