पीएम का केजरीवाल पर हमला- बोले मैं भी बनवा सकता था शीश महल

पीएम का केजरीवाल पर हमला- बोले मैं भी बनवा सकता था शीश महल

नई दिल्ली। राजधानी में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में रहने वाले लोगों को 4500 करोड रुपए की चुनावी सौगात देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक पर तीखा हमला बोला है। पूर्व मुख्यमंत्री का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह भी अपने लिए कोई शीशमहल बनवा सकते थे।

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले दिनों होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजधानी में रह रहे लोगों को 4500 करोड रुपए की चुनावी सौगात दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में 1675 गरीबों को फ्लैट, दिल्ली यूनिवर्सिटी के दो नए कैंपस, सावरकर कॉलेज समेत कई बड़ी योजनाओं की सौगात देते हुए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक का नाम लिए बगैर उनके ऊपर बड़ा हमला किया है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित की गई एक तरह से चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वह भी अपने लिए कोई चीज महल बनवा सकते थे, लेकिन मेरा सपना गरीबों को पक्का घर देना है।

उल्लेखनीय है कि अरविंद केजरीवाल बतौर मुख्यमंत्री जिस सलकारी बंगले में रहते थे भारतीय जनता पार्टी ने उस मकान को शीश महल नाम दिया था।

अशोक विहार के रामलीला मैदान में परियोजनाओं के उद्घाटन और लोकार्पण के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि पूरा देश इस बात को जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन पिछले 10 साल के भीतर 4 करोड़ से अधिक गरीबों के घर का सपना पूरा किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top