चुनाव से पहले फ्रंटफुट पर खेलें सिद्धू बैकफुट पर-मिला यह बडा खिताब
चंडीगढ़। विधानसभा के लिए हाल ही में पिछले दिनों हुए चुनाव की मतगणना में मिली करारी हार के बावजूद कांग्रेस के भीतर चल रही कलह एक बार फिर से बाहर निकलकर आ गई है। नए कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले शुरू हुई इस नई कलह के अंतर्गत राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम ने नवजोत सिद्धू को फिरंगी का खिताब दे डाला और कहा कि बाहर से आने वाले फिरंगियों ने सब कुछ बर्बाद कर दिया है।
पंजाब में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुई मतगणना में पार्टी को मिली करारी हार के बाद हाईकमान के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पार्टी में चल रही रार कम नहीं हो रही है। डिप्टी सीएम रहे सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत सिंह सिद्धू को फिरंगी कह दिया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग पार्टी बदलकर कांग्रेस में आए हैं उन फिरंगियों ने हमारी पूरी पार्टी को तहस-नहस करके रख दिया है। उन्होंने कहा कि हमारे बुजुर्गों ने कांग्रेस की मजबूती के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन बाहर से आने वाले फिरंगियों ने सब बर्बाद करके रख दिया है।
उल्लेखनीय है कि नवजोत सिंह सिद्धू कई साल तक भारतीय जनता पार्टी में रहे हैं और उन्होंने राज्य में पार्टी का झंडा भी उठाया था। डेरा बाबा नानक विधानसभा सीट से विधायक बने सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा है कि जब पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जेल सिंह पंजाब के मुख्यमंत्री थे तो ऐसे ही किसी नेता को लेकर चर्चा हुई थी। उन्होंने कहा था कि बाहर से आने वाले को वह एमएलए एवं मंत्री तो बना सकते हैं लेकिन जिला प्रधान नहीं। क्योकि जिसका डीएनए ही कांग्रेस का नहीं है उसे संगठन की कमान देने का कोई मतलब नहीं है।