पायलट उडायेंगे कांग्रेस का प्लेन-जहाज से उतरने का अभी इरादा नहीं
नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए साफ साफ संकेत दिए हैं कि अभी वह कांग्रेस के प्लेन से उतरने वाले नहीं हैं और उनसे जुड़े बयान देने वालों में उनके साथ बात करने का साहस नहीं है।
शुक्रवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अपने पिता राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह अभी कांग्रेस के जहाज पर सवार हैं और फिलहाल उससे उतरने वाले नहीं हैं। उन्होंने भाजपा नेता एवं उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी के बयान को लेकर भी तंज कसते हुए कहा कि उनकी बात सचिन पायलट से नहीं बल्कि सचिन तेंदुलकर से हुई होगी। पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि जिस तरह रीता बहुगुणा जोशी ने कहा है कि उनकी सचिन से बात हुई है तो मैं साफ करना चाहता हूं कि शायद उनकी बात सचिन तेंदुलकर से हुई होगी। क्योंकि उनके पास मेरे से बात करने का साहस नहीं है। गौरतलब है कि पिछले दिनों भाजपा नेता रीता बहुगुणा जोशी ने कहा था कि उनकी सचिन पायलट से बात हुई है और वह जल्दी ही भाजपा का हिस्सा हो सकते हैं। उनके इस बयान के बाद राजनैतिक क्षेत्रों में सचिन पायलट के भाजपा में शामिल होने के अनुमान लगाए जा रहे थे। लेकिन उन्होंने इन अनुमानों को एक बार फिर से खारिज कर दिया है। बुधवार को उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे जितिन प्रसाद के पार्टी छोड़कर भाजपा में चले जाने पर इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि सचिन पायलट भी कांग्रेस का हाथ छोड़कर भाजपा का साथ पकड़ सकते हैं। इसके अलावा राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार से चल रही उनकी नाराजगी को लेकर भी इस तरह की अटकलें को बल मिल रहा था। कांग्रेस नेता सचिन पायलट द्वारा दिए गए बयान के बाद ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस हाईकमान फिलहाल उन्हें मनाकर अपने पाले में रखने में सफल रहा है। मीडिया से बात करने के बाद सचिन पायलट कांग्रेस की और से डीजल पेट्रोल की बढती कीमतों के खिलाफ किए जा रहे प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए।