कोरोना काल मे दुबकने वालों को घरो मे कैद कर दे जनता: योगी
इटावा। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना काल में सरकार जनता की सेवा मे जुटी हुई थी तब दूसरे दलो के लोग होम-आइसोलेशन में थे ऐसे दलो को सत्ता के बजाय घरो ही बैठाने की जरूरत है।
सीएम योगी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि जो लोग आपके दुख के समय घरों में दुबके थे, उन्हें आप चुनाव के समय घर में बंद रहने के लिए मजबूर कर दीजिएगा।
करीब पौने तीन अरब की विभिन्न परियोजनो के लोकार्पण और उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार शिलान्यास भी करती है और उद्घाटन/लोकार्पण भी करती है। अगर नेता जनता से धोखा कर लें, तो जनता उसे लोकार्पण करने लायक नहीं रहने देती।
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए सीएम योगी ने कहा कि कोरोना काल में जब पूरी भाजपा व उसके कार्यकर्ता लोगों की सेवा कर रहे थे, तब पूरा विपक्ष होम-आइसोलेशन में था. विपक्ष के जो लोग, जो आपके दुख में साथ नहीं हो सकते, वो कभी आपके नहीं हो सकते।
उन्होंने कहा कि जिस अयोध्या में पहले लोग जाने से डरते थे, आज अयोध्या में दीपोत्सव दुनिया की सबसे अच्छी दीपावली हुई है। सीएम ने कहा कि अपने देखा होगा अयोध्या में लोग जाने से डरते थे, राम भक्तों पर गोलियां चलाई जाती थी । आज उस अयोध्या में दीपोत्सव में लाखों-लाख दीपक चमक रहे हैं।
जारी वार्ता