चम्पावत की जनता को मुख्यमंत्री चुनने का अवसर मिला : योगी

चम्पावत की जनता को मुख्यमंत्री चुनने का अवसर मिला : योगी

टनकपुर। उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यहाँ की जनता को मुख्यमंत्री चुनने का अवसर मिला है। इसलिये 31 मई को पहले मतदान करें, फिर जलपान करें।

योगी ने कहा कि आज मुझे देवभूमि उत्तराखंड में माता पूर्णागिरी के पावन धाम एवं गोलज्यू महाराज, ऐड़ी ब्यानधूरा बाबा व महायोगी गुरु गोरखनाथ की पावन स्थली चंपावत में आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। चंपावत वासियों की ऊर्जा, इस धरती की दिव्यता मुझे लोक-कल्याण के लिए प्रेरणा प्रदान करती है।

इससे पूर्व, जब योगी आदित्यनाथ जनसभा स्थल पर रोड शो करते हुये पहुंचे तो सभा स्थल योगी-योगी के नारों से गुंजायमान हो गया।

जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि मां पूर्णागिरी का आशीर्वाद इस बार सीएम धामी को मिलगा। चंपावत की जनता के पास इस बार एक बड़ा अवसर है। इस क्षेत्र के विकास के लिए यहां की जनता को सीएम धामी को अपना समर्थन देना होगा। उन्होंने कहा कि देवभूमि का विकास आज हर कोई देख रहा है। चारधाम यात्रा के लिए पूरे देश से श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव जीतेंगे, इस बात पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन जब तक सफलता हाथ में न आ जाए तब तक हमारा प्रयास जारी रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि चंपावत की स्थापना 1957 में हुई थी। राज्य जल्द ही अपने गठन के 25 साल पूरे करेगा। यहां के लोगों की विकास, पर्यटन और रोजगार से जुड़ी आकांक्षाएं हैं। अब उनकी पूर्ति मुख्यमंत्री धामी पूरी करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तराखंड के विकास का नेतृत्व अब चंपावत करता दिखाई देगा। सीएम धामी की जीत से यहां के लोग एक नया इतिहास लिखेंगे। उन्होंने जनता से 31 मई को भारी मतों से सीएम धामी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर कहा कि यूपी में हम हर दिन अपराध की खबरें सुनते थे, लेकिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा बुलडोजर चलाया कि अपराधी अब कांपते हैं। उन्होंने कहा कि हर गलत काम पर सीएम योगी का बुल्डोजर चलता है। उन्होंने कहा कि यूपी की तरह उत्तराखंड में भी बुलडोजर चलेगा और महाराज के बुल्डोजर का असर उत्तराखंड में भी होगा।

Next Story
epmty
epmty
Top