सभा में जुटे सैनी समाज सहित पिछडा वर्ग के लोग- सुम्बुल को जिताने को...
मुजफ्फरनगर। जिले के मोरना में समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी सहित समाजवादी पार्टी के अन्य पिछड़ी जाति के नेताओं द्वारा आयोजित सभा मे सैनी समाज सहित अति पिछड़े बोले भाजपा के बार बार धोखे में नहीं आएंगे अधिकार व सम्मान देने वाले सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देंगे वोट। श्यामलाल बच्ची सैनी के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटे सैनी समाज सहित अति पिछड़ा जाति के लोग।
सपा विधायक राम अवतार सैनी बोले भाजपा में मिलता है अति पिछड़ों को तिरस्कार व अपमान महत्वपूर्ण पदों पर अति पिछड़े को सम्मान नहीं है भाजपा में वंही सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हमेशा अति पिछड़ी जातियों को सम्मान व राजनीति में महत्वपूर्ण भागीदारी देने में हमेशा अग्रणी रहते है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहा सैनी समाज सहित अति पिछड़े राजनीतिक भागीदारी के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सुम्बुल राणा को भारी बहुमत से जिताएंगे। उन्होनें कहा कि अति पिछड़ों को सम्मान देना सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पहचान रही है।
पूर्व सांसद कादिर राणा ने अति पिछड़ा सम्मेलन में भारी संख्या में आये लोगो व महिलाओं का आभार जताते हुए कहा कि अल्पसंख्यक हमेशा अति पिछडो सहित सर्व समाज के प्रत्याशियों को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के द्वारा भेजे गए प्रत्येक प्रत्याशी को वोट में समर्थन देकर तन मन धन से साथ रहा है। इस बार सुम्बुल राणा की जीत में अति पिछड़ी जाति सहित सर्व समाज की वोट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
पूर्व लोकसभा प्रत्याशी बिजनौर दीपक सैनी ने भारी संख्या में सैनी समाज सहित अति पिछड़ी जातियों के समूह को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के नफरत के एजेंडे पर नहीं सौहार्द के नाम पर सपा गठबंधन प्रत्याशी सम्बुल राणा को देगा वोट।
समाजवादी पार्टी विधान परिषद सदस्य किरणपाल कश्यप पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी,समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी समाजवादी महिला सभा जिला अध्यक्ष सुषमा सैनी सपा नेता नरेंद्र सैनी प्रधान महेंद्र सैनी सपा नेता साजिद। हसन,पंकज सैनी,नवीन कश्यप,सपा महिला सभा प्रदेश सचिव अनीता कश्यप, महानगर अध्यक्ष महिला सभा हेमानी सिंह,गुरु सैनी,कन्हैया सैनी सहित अनेक नेताओं ने मौजूद अति पिछड़ा जातियों के लोगो व भारी संख्या में मौजूद महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में संविधान आरक्षण से छेड़छाड़,अति पिछड़ों से भेदभाव तथा राजनीतिक भागीदारी में दोहरापन भाजपा सरकार की पहचान रही है इसलिए भाजपा के इस भेदभाव के खिलाफ अति पिछड़ी जातियों के मतदाता समाजवादी पार्टी गठबंधन प्रत्याशी सम्बुल राणा को वोट देकर भाजपा के भेदभाव नफरत के एजेंडे को खत्म करने का काम करेगा।