भाजपा पर लगाए गए आरोप झूठे इस्तीफा दें पटवारी- विष्णुदत्त
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि विधानसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के भाषण के समय कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा को बदनाम करने के लिए षडयंत्र कर सदन का दुरूपयोग किया।
शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से सदन को गुमराह करने का प्रयास किया, वह बेहद आपत्तिजनक है। विधायक पटवारी ने यह दावा किया था कि अगर आरोप गलत निकले तो मैं इस्तीफा दे दूंगा। आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सारे साक्ष्य मीडिया के सामने प्रस्तुत किए हैं, जिनसे यह साबित हो गया है कि जीतू पटवारी झूठ बोल रहे थे। इसलिए अब उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की ओर से विधायक जीतू पटवारी ने भाजपा पर जो आरोप लगाया है, उसमें मुख्यमंत्री निवास में आयोजित कार्यक्रम का उल्लेख किया गया है। भाजपा ने अपने हर कार्यक्रम के लिए पेमेंट किया है। उसके बिल हैं और पूरे साक्ष्य हैं, जो आज गृहमंत्री ने मीडिया को दिये हैं। विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है, झूठ बोलने का केंद्र नहीं है। भाजपा विधायक साक्ष्यों के साथ सदन में झूठे आरोप लगाने के मामले में विधानसभा की एथिक्स कमेटी से पटवारी की शिकायत करेंगे। इसके साथ ही पार्टी की ओर से भी उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शर्मा ने कहा कि भाजपा शुचिता की राजनीति करती है और राष्ट्रवाद के लिए काम करती है।