कार्यकारी अध्यक्ष बने रहने पर बोले पटवारी, राहुल ने की थी नियुक्ति
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बने रहने के मुद्दे पर पूर्व मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ विधायक जीतू पटवारी ने आज कहा कि उनकी नियुक्ति पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की थी और उन्हें (पटवारी स्वयं को) अभी इस बात की कोई सूचना नहीं है कि वे इस समय कार्यकारी अध्यक्ष नहीं है।
पटवारी ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि पार्टी के कार्यकारी अध्यक्षों को राष्ट्रीय स्तर से बनाया गया था। उस समय राहुल गांधी पार्टी के अध्यक्ष थे। कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति नए अध्यक्ष के साथ की गई थी।
इसी क्रम में उन्होंने कहा कि पार्टी के अधिवेशन में फैसला हुआ था कि पांच साल तक जो पद पर रहा है, उसे स्वत: ही इस्तीफा देना है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर वे उस परिधि में आएंगे, तो स्वत: ही इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस बात की कोई सूचना नहीं है कि वे इस समय कार्यकारी अध्यक्ष नहीं है।
प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने के पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए पिछले दिनों कार्यकारिणी का ऐलान किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में लगभग 50 उपाध्यक्ष, लगभग डेढ़ सौ महासचिव और 64 नये जिला अध्यक्ष बनाये गये हैं। इस व्यवस्था में कार्यकारी अध्यक्ष के नाम से किसी पद की घोषणा नहीं हुई है।