बर्थडे पर मक्खनबाजी के हदे पार- अखिलेश को दिया भावी PM करार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उनके जन्मदिन पर सपा प्रवक्ता ने बधाई देते हुए पोस्टर में उन्हें भावी प्रधानमंत्री करार दिया है। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने ट्वीट करते हुए सपा मुखिया को जन्मदिन की बधाई देते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की है।
शनिवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के जन्मदिन पर पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया की ओर से 50 सेकंड का शीर्षासन करते हुए बधाई दी गई है। उत्तर प्रदेश के अन्य सभी शहरों के जिला दफ्तरों पर भी आज पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है। राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित हनुमान मंदिर में पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने वहां पर हवन पूजन किया और सपा मुखिया की लंबी आयु की ईश्वर से दुआ मांगी ।
सपा सुप्रीमों अखिलेश के जन्मदिन पर सियासत को गर्माते हुए प्रवक्ता फखरुल हसन चांद की ओर से सपा दफ्तर के बाहर लगवाए गए होर्डिंग में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताते हुए जन्मदिन की बधाई दी गई है। लोलुपता और मक्खनबाजी की हदों को पार करते हुए लगाया गया यह हार्डिंग अब चर्चाओं में बना हुआ है। छात्र राजनीति करते हुए पॉलिटिक्स में आए फखरुल हसन चांद फिलहाल समाजवादी के प्रवक्ता है और वह पार्टी दफ्तर पर सपा मुखिया को भावी प्रधानमंत्री का बोर्ड लगा कर अब चौतरफा चर्चाएं बटोर रहे हैं।