मदद का जुनून-एक करोड की मुहिम, 24 घंटे में 50 लाख जुटाये

मदद का जुनून-एक करोड की मुहिम, 24 घंटे में 50 लाख जुटाये

नई दिल्ली। बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की बीते वृहस्पतिवार को राजधानी के मंगोलपुरी इलाके में हुई निर्मम हत्या के बाद भाजपा नेता कपिल शर्मा और वैशाली पोद्दार एक करोड की मुहिम शुरू करते हुए पीड़ित परिवार की मदद के लिए यह राशि जुटाने के काम मे जी-जान से जुटे हुए है। जुनून का यह असर रहा कि सोशल मिडिया के माध्यम से चलाई गई मुहिम के तहत महज 24 घंटो में करीब 50 लाख इकट्ठा कर लिए है। पीडित परिवार को मदद का लक्ष्य 1 करोड़ इकठ्ठा कर परिवार देने का है।

बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा एक निजी अस्पताल में लैब टेक्निशयन का काम करता था। हत्या के बाद से ही पीडित और आरोपी पक्ष दोनों ही शांत है। प्रशासन की ओर से मामले की जाँच क्राइम ब्रांच को सौप दी गई है। एक करोड मदद की मुहिम चलाने वाले भाजपा नेेता कपिल मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से राजधानी दिल्ली में बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की बर्बरता पूर्वक हत्या की गई है, उसके बाद से ही देश में गुस्से का माहौल है।


अपने परिवार में रिंकू शर्मा इकलौता कमाने वाला था। रिंकू के पिता के पास नौकरी नहीं है। उसकी कमाई से ही परिवार का पालन पोषण होता था। लेकिन इसके बावजूद भी बजरंग दल के रिंकू शर्मा राम मंदिर के लिए चंदा इकटठा करने वालों में सबसे आगे थे।

दरअसल बजरंग दल कार्यकर्ता रिंकू शर्मा अयोध्या में बनने वाले श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए चंदा जमा कर रहे थे। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक करोड की मदद रिंकू शर्मा के परिवार को देने के लिए अभियान की शुरुआत की थी। इस मुहिम का मिश्रा को देश से भरपूर समर्थन मिला है. और मात्र 24 घंटों में 50 लाख रुपये इकट्ठा हो गए. कपिल मिश्रा मंगलवार को परिवार से मिलकर एक करोड की मुहिम में एक़त्र किये गये पैसे सौपेंगे।

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट में जानकारी देते हुए लिखा कि रिंकू शर्मा के परिवार के लिए 73 लाख रुपये आ चुके अभी तक। भाजपा नेता कपिल मिश्रा द्वारा आरंभ की गइ। इस एक करोड की मुहिम से भारी तादाद में लोग जुड़ रहे हैं। इसके अलावा लोग उनकी मुहिम की सराहना भी कर रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top