नहीं चला पसमांदा कार्ड- बीजेपी के सभी मुस्लिम कैंडिडेट मुंह के बल
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम की सत्ता पर चौथी बार काबिज रहने के लिए बिछाई गई गोटियां अपने निशाने पर नहीं लग सकी हैं। बीजेपी की ओर से पसमांदा कार्ड खेलते हुए विभिन्न सीटों पर उतारे गए 4 मुस्लिम उम्मीदवार नगर निगम में जीत हासिल कर पहुंचने से वंचित रहे हैं।
बुधवार को दिल्ली नगर निगम चुनाव की मतगणना के नतीजों ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा खेले गए पसमांदा कार्ड को निष्फल साबित कर दिया है। पार्टी ने पसमांदा कार्ड खेलते हुए 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को नगर निगम के चुनाव में उतारा था।
लेकिन नतीजों में उन चारों ही मुस्लिम उम्मीदवार इलेक्शन हार गए हैं। वर्ष 2017 में हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव में बीजेपी ने 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतारा था। 2017 के चुनाव में बीजेपी को तीनों नगर निगम में मिलाकर कुल 272 सीटों में से 181 सीटें हाथ लग गई थी।
2022 के चुनावों में मुस्तफाबाद से शबनम मलिक, चांदनी महल से इरफान मलिक, कुरेशी नगर वेस्ट से समीम रजा कुरैशी तथा चौहान बांगर से सभा ग़ाज़ीपुर बीजेपी द्वारा चुनाव मैदान में उतारा गया था। लेकिन चारों ही उम्मीदवारों को मुंह की खानी पड़ी है।