राकांपा (शरद पवार) समूह का पार्टी चिन्ह, पार्टी का नाम निश्चित- अवहाद

राकांपा (शरद पवार) समूह का पार्टी चिन्ह, पार्टी का नाम निश्चित- अवहाद

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा-शरद पवार समूह) के नेता जितेंद्र अवहाद ने बुधवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया है कि वह पार्टी का चुनाव चिह्न तुतारी (तुरही) और पार्टी का नाम दोनों किसी और को न दे। पार्टी का चुनाव चिन्ह और पार्टी का नाम तय हो गया है।

यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए अवहाद ने कहा कि शीर्ष अदालत राकांपा (अजित पवार समूह) को अस्थायी रूप से घड़ी चिह्न का उपयोग करने के लिए कहा है।

उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यह भी आदेश दिया है कि सभी विज्ञापनों, पोस्टरों, बैनरों और यहां तक ​​कि झंडों में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाना चाहिए कि वे इस प्रतीक का उपयोग अस्थायी रूप से कर रहे हैं, जो कि सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम निर्णय तक लंबित है।

अजित पवार गुट के दो विधायकों द्वारा अब भी पार्टी प्रमुख शरद पवार की तस्वीर का इस्तेमाल किये जाने पर अवहाद ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने अजित पवार गुट को इस संबंध में केंद्रीय कार्यालय से एक अधिसूचना निकालकर सभी अधिकारियों को भेजने का निर्देश दिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top