बराबरी पर छूटी बाजी-ना तुम हारे ना हम जीते,राजकुमारी व मदन के पर्चे मंजूर
मुजफ्फरनगर। खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में एक दूसरे के विरूद्ध ताल ठोकने के लिए उतरे राष्ट्रीय लोकदल एवं बीजेपी प्रत्याशी नामांकन पत्रों की जांच में बराबरी पर छूटे हैं। दोनों उम्मीदवारों के नामांकन पर जताई गई आपत्ति के बाद जांच पड़ताल में दोनों के नामांकन सही पाए गए हैं।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में अपने नामांकन पत्र दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के पर्चाे की जांच पड़ताल का काम पूरा कर लिया गया है। नामांकन पत्रों की इस जांच पड़ताल को लेकर जनपद के अलावा अन्य राजनीतिज्ञों की निगाह भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के उम्मीदवारों के पर्चे पर लगी हुई थी। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की ओर से पहले राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार मदन भैया के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए कई बिंदुओं के आधार पर उनके नामांकन को निरस्त करने की मांग की गई थी। शुक्रवार को इस मामले में उस समय बड़ा मोड़ आया जब समाजवादी पार्टी के नेताओं ने भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के पर्चे पर 6 बिंदुओं को लेकर अपनी आपत्ति जताते हुए उनका नामांकन निरस्त करने की मांग उठा दी थी। अपराहन हुई नामांकन पत्रों की जांच के दौरान दोनों उम्मीदवारों के अधिवक्ताओं द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर के सामने अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में दलीलें पेश की गई। जिनके आधार पर रिटर्निंग ऑफिसर ने भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजकुमारी सैनी और रालोद उम्मीदवार मदन गोपाल उर्फ मदन भैया के नामांकन को पूरी तरह से वैध करार दे दिया। नामांकन पत्रों की जांच में दोनों के पर्चे स्वीकृत होने के बाद अब रालोद एवं भाजपा प्रत्याशी चुनावी दंगल में दो-दो हाथ करेंगे। राष्ट्रीय लोकदल एवं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के अलावा 12 अन्य प्रत्याशियों के नामांकन भी जांच पड़ताल के दौरान सही पाए गए हैं।