पंचायत चुनाव परिणाम- गठबंधन उम्मीदवार ने मार लिया मैदान- मुकाबला बना..

पंचायत चुनाव परिणाम- गठबंधन उम्मीदवार ने मार लिया मैदान- मुकाबला बना..

मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव के बाद हुए पंचायत इलेक्शन में जिला पंचायत सदस्य पद की सीट पर विपक्षी गठबंधन ने एक बार फिर से अपनी एकजुटका का परचम लहराते हुए तकरीबन एक तरफा जीत हासिल की है।

बृहस्पतिवार को जिला पंचायत के वार्ड संख्या 17 के सदस्य पद के लिए बीते दिन हुए उपचुनाव के मतों की आज हुई गिनती में गठबंधन उम्मीदवार सत्येंद्र बालियान ने तकरीबन एक तरफा जीत हासिल की है।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के सांसद हरेंद्र मलिक द्वारा गठबंधन उम्मीदवार के लिए गई मेहनत के फल स्वरुप मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र तावली, साँझक और हरसोली आदि गांवों के मतदाताओं ने एक तरफा मतदान करने के अलावा हरसोली, माजरा, निर्माणा, निर्माणी और बरवाला के मतदाताओं ने भी गठबंधन उम्मीदवार को जमकर अपना समर्थन दिया।

जिसके चलते गठबंधन उम्मीदवार सत्येंद्र बालियान को 7955, प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार गफूर चौधरी को 4957 तथा बुद्ध प्रकाश शर्मा को 2996 मत हासिल हुए। इस तरह गठबंधन उम्मीदवार सत्येंद्र बालियान को 2998 वोटो से भारी भरकम जीत हासिल हुई है।

epmty
epmty
Top