छात्रों की बस में लगा पाक जिंदाबाद का नारा- दर्ज हुई एफआईआर
सहारनपुर। बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी एवं खनन माफिया हाजी इकबाल और उनके परिवार की ग्लोकल यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। कॉलेज की बस में सवार होकर यूनिवर्सिटी जा रहे छात्रों ने हंसते हुए जब पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किए तो इस मामले का वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने 2 छात्रों को निष्कासित कर दिया है। उधर पुलिस भी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए दो छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुट गई है।
रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे जनपद सहारनपुर के ग्लोकल यूनिवर्सिटी का होना बताया जा रहा है।
बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके परिवार के लोगों से जुड़ी ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्र अपने घरों से विश्वविद्यालय की बस में सवार होकर जब यूनिवर्सिटी जा रहे थे तो रास्ते में छात्रों ने बस के भीतर हंसते हुए पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा बुलंद कर दिया। 4 फरवरी का होना बताए जा रहे इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हरकत में आई यूनिवर्सिटी ने मामले की जांच पड़ताल कर पाक जिंदाबाद का नारा बुलंद करने वाले 2 छात्रों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया है।
उधर थाना प्रभारी पीयूष दीक्षित ने बताया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ छात्र कॉलेज बस में सवार होकर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। वीडियो की जांच की गई तो वह ग्लोकल यूनिवर्सिटी के छात्रों का होना पाई गई है। 2 छात्रों के नाम इस सिलसिले में सामने आए हैं। दोनों छात्र ग्लोकल यूनिवर्सिटी में बी फार्मा का कोर्स कर रहे हैं। अन्य छात्रों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस दोनों छात्रों के खिलाफ फिलहाल मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही में जुट गई है।