ओवैसी की जनसभा अनुमति न मिलने पर स्थगित
मेरठ। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मेरठ में शनिवार को होने वाली जनसभा प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण स्थगित कर दी गई है।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार के दबाव में मेरठ जिला प्रशासन ने जनसभा नहीं होने दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रशासन से अनुमति लेकर जनसभा आयोजित की जायेगी। अली ने कहा कि प्रशासन की ओर से अनुमति के आवेदन के साथ आश्वस्त किया गया था कि वह अपनी तैयारियां कर लें, अनुमति जारी कर दी जाएगी। लेकिन शुक्रवार रात 12 बजे अचानक पुलिस प्रशासन ने तैयारियां रोककर जनसभा स्थगित करने का आदेश दे दिया और टेंट आदि हटाने शुरु कर दिये।
इसके विरोध में आक्रोशित पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाना नौचंदी में हंगामा करते हुए धरना भी दिया। बाद में पुलिस अधिकारियों द्वारा किसी अन्य स्थान पर सभा कराये जाने की अनुमति देने का आश्वासन मिलने पर ही धरना समाप्त हुआ।
पुलिस अधीक्षक(नगर) विनीत भटनागर ने बताया कि शहर में जगह जगह होर्डिंग लगा दिये गये थे लेकिन नौचंदी ग्राउंड में सभा करने के लिए कोई अनुमति नहीं दी गई थी। उन्होंने कहा कि वैसे भी इस जगह को लेकर नगर निगम और जिला पंचायत दोनों का ही अधिकार को लेकर विवाद चल रहा है और ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर कोई अनुमति नहीं दी जा सकती थी।
वार्ता