औवैसी की पतंग बिगाड़ती दिख रही है समाजवादी पार्टी का खेल
मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के चुनाव में 4 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है। जिसमें भाजपा प्रत्याशी 8320 वोटों से आगे है जबकि ओवैसी की पार्टी की छोटी 8989 वोट लेकर समाजवादी पार्टी का खेल बिगाड़ रही है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर नगर पालिका परिषद चेयरपर्सन के चुनाव में भाजपा ने जहां मीनाक्षी स्वरूप को चुनाव लड़ाया था वहीं समाजवादी पार्टी ने राकेश शर्मा की पत्नी लवली शर्मा को टिकट दिया था। लवली शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी के सामने कांटे का चुनाव लड़ा लेकिन जब आज मतगणना शुरू हुई तो असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़ रही छोटी ने लवली शर्मा का पहले राउंड से ही खेल बिगाड़ना शुरू कर दिया था।
4 राउंड की गिनती के बाद जहां भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप को 67611 वोट मिले हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी की लवली शर्मा को 59291 वोट मिल चुके हैं। मीनाक्षी स्वरूप समाजवादी पार्टी की लवली शर्मा से 8320 वोट से आगे हैं लेकिन असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की प्रत्याशी छोटी भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरूप और लवली शर्मा के बीच बने 8320 वोट से ज्यादा 8989 वोट देकर समाजवादी पार्टी का खेल खराब करने में लगी हुई है। लगभग डेढ़ लाख मतों की गिनती हो चुकी है और लगभग 60 हजार मतों की अभी मतगणना होनी बाकी है। अब देखना यह होगा पतंग साइकिल निशान का कितना नुकसान करती है।