ओवैसी को सताई राहुल की चिंता- बोले 50 के हो गए यार- खोज लो कोई
हैदराबाद। अपने बयानों को लेकर आमतौर पर चर्चाओं में रहने वाले ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआइएमआइएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की चिंता सताने लगी है। राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यार बताये जाने वाले ओवैसी ने कहा है कि राहुल गांधी 50 के पार हो गए हैं, आपको अकेलापन परेशान कर रहा होगा। आप भी अब ढूंढ लो किसी को।
मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि हम किसी को परेशान नहीं करते हैं, लेकिन परेशान करने वाले को हम बिल्कुल नहीं छोड़ते हैं।
राहुल गांधी द्वारा असदुद्दीन ओवैसी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यार बताए जाने से खफा हुए एआईएमआईएम मुखिया ओवैसी ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि बोलने से पहले जरूर सोचा करो। आप 50 के हो गए हैं। आपको अकेलापन परेशान कर रहा होगा।
आपका फैसला है, वैसे हम किसी की भी जिंदगी में कोई दखल नहीं देते हैं। आपके दिमाग और जुबान पर जो यार यार आ रहा है वह कमी आपके भीतर है लिहाजा अब आप ढूंढ लो किसी को। उल्लेखनीय है कि 25 नवंबर को आयोजित की गई एक जनसभा के दौरान सांसद राहुल गांधी ने एआइएमआइएम के साथ-साथ तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव पर अपना निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने ए आई एम आई एम और भारत राष्ट्र समिति को भारतीय जनता पार्टी का यार बताया था। उन्होंने कहा था कि मोदी जी के है दो यार- ओवैसी और केसीआर।