ओवैसी ने पूर्वमंत्री आजम को भेजी चिट्ठी-अब खां साहब के शोलो का इंतजार

ओवैसी ने पूर्वमंत्री आजम को भेजी चिट्ठी-अब खां साहब के शोलो का इंतजार

लखनऊ। ऑल इंडिया इत्तेहादुल ए मुस्लिमीन पार्टी के मुखिया ओवैसी के प्रवक्ता की ओर से कारागार में बंद चल रहे पूर्व मंत्री आजम खान को चिट्ठी भेजी गई है। जिसमें पूर्व मंत्री का एआईएमआईएम में स्वागत किया गया है। आजम खां के प्रवक्ता की ओर से दिखाई गई इस चिंगारी के बाद अब पूर्व मंत्री के भीतर से निकलने वाले शोलों का इंतजार किया जा रहा है।

रविवार को खबर मिल रही है कि सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया इत्तेहादुल ए मुस्लिमीन की ओर से विभिन्न मामलों में कारागार में बंद चल रहे राज्य के पूर्व कद्दावर मंत्री आजम खान को एक चिट्ठी भेजी गई है। बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के प्रवक्ता की ओर से सपा को चिंगारी दिखाने के रूप में पूर्व मंत्री आजम खां को भेजी गई चिट्ठी में उनका एआईएमआईएम में स्वागत किया गया है। चिट्ठी मिलने के बाद अब इस बात का इंतजार किया जा रहा है कि कारागार में बंद पूर्व मंत्री आजम खान अपने भीतर के शोलों को कब बाहर निकालते हैं। यानि एआईएमआईएम की ओर से भेजी गई पार्टी में स्वागत वाली इस चिटठी को लेकर पूर्व मंत्री आजम खान अब क्या प्रतिक्रिया देते है।

उल्लेखनीय है कि कारागार में बंद पूर्व मंत्री आजम खान के समर्थक उनसे काफी दिन से सपा को त्यागने का आग्रह कर रहे हैं। इस बाबत कई बार सार्वजनिक बयान भी दिए गए हैं लेकिन पूर्व मंत्री की ओर से अभी तक इनका कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया है।

अब जिस तरह से ऑल इंडिया इत्तेहादुल ए मुस्लिमीन की ओर से कारागार में बंद पूर्व मंत्री आजम खां को चिट्ठी भेजी गई है उसके अहम परिणाम निकलने के कयास लगाए जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top