ओवैसी ने लगाये फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे- बोले मोदी रूकवाये जंग

ओवैसी ने लगाये फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे- बोले मोदी रूकवाये जंग

हैदराबाद। इसराइल एवं हमास के बीच चल रही जंग में फिलिस्तीन के समर्थन में नारेबाजी करते हुए एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस जंग को रुकवाने की गुहार लगाई है।

मंगलवार को एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इजरायल के साथ चल रही जंग में हमास का समर्थन करते हुए कहा है कि इजरायल फलीस्तीन के गाजा में जो नरसंहार कर रहा है उसे रुकवाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रयास करने चाहिए।


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि जी-20 के मुखिया के तौर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जिम्मेदारी है कि वह इसराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रही जंग को रुकने के लिए आगे बढ़े और वहां पर एक ह्यूमन कॉरिडोर खुलवाएं। जिससे फिलिस्तीनियों को राहत मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके।

इस दौरान असदुद्दीन ओवैसी ने फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे भी लगाए। पार्टी की सार्वजनिक बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए। उन्होंने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए इजरायल द्वारा की गई उनकी जमीन पर कब्जे का विरोध भी किया।

epmty
epmty
Top