लोकसभा उपचुनाव में हार से सपा में हाहाकार- अखिलेश का बड़ा एक्शन

लोकसभा उपचुनाव में हार से सपा में हाहाकार- अखिलेश का बड़ा एक्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश के रामपुर और आजमगढ़ में हुए लोकसभा उपचुनाव में दोनों ही सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को मिली हार के बाद मचे हाहाकार के बीच सपा मुखिया ने बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सभी इकाइयों को भंग कर दिया है।

रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने आज बड़ा कदम उठाते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर संगठन की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। जिनमें समाजवादी पार्टी के युवा संगठन के अलावा महिला सभा एवं अन्य सभी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, एवं जिला अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय, राज्य और जिला कार्यकारिणियां भी शामिल है।

इस बीच पता चल रहा है कि समाजवादी पार्टी के भीतर पिछले कई दिनों से उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव के बाद राज्य की रामपुर एवं आजमगढ़ लोकसभा सीट के उपचुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा चल रही थी। इस दौरान समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ऊपर से लेकर निचले स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संगठन के संबंध में उन्होंने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से इस दौरान सीधे संवाद किया।

कई दिनों तक की गई समीक्षा के बाद यह तय किया गया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर स्तर पर अपनी नई टीम को खड़ा करेंगे। वर्ष 2024 मैं होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही समाजवादी पार्टी को नई मजबूती देने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव जल्द ही आंतरिक अभियान छेड़ने जा रहे हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top