बसपा में हार से हाहाकार-सभी इकाइयां की भंग-अब इन्हे बनाया कोऑर्डिनेटर

बसपा में हार से हाहाकार-सभी इकाइयां की भंग-अब इन्हे बनाया कोऑर्डिनेटर

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हुए चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा में मचे हाहाकार के बीच संगठन की सभी इकाइयों को भंग कर दिया गया है। ओवैसी की पार्टी से चुनाव लड़े गुड्डू जमाली की बसपा में वापसी कराते हुए उत्तर प्रदेश में 3 नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं।

रविवार को राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर आयोजित की गई पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। पार्टी के खिसकते जनाधार से बुरी तरह से चिंतित बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को दोबारा से बसपा का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाया है। इसके अलावा बसपा मुखिया की ओर से प्रदेश की सभी बसपा इकाइयां भंग कर दी गई है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम से विधानसभा का चुनाव लड़े गुड्डू जमाली को वापस बसपा में वापस बुलाते हुए उन्हे हाथी पर सवार कर दिया गया है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में मुनकाद अली, राजकुमार गौतम तथा डॉ विजय प्रताप के रूप में 3 नए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली की वापसी से माना जा रहा है कि वह आजमगढ़ में पूर्व सीएम की लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी होंगे। यह सीट उत्तर प्रदेश विधानसभा में नेता विरोधी दल अखिलेश यादव के त्यागपत्र देने की वजह से खाली हुई है।

बसपा सुप्रीमो की ओर से बैठक के दौरान हार के कारणों की समीक्षा करते हुए नए सिरे से आगे की नई रणनीति बनाने के निर्देश पार्टी पदाधिकारियों को दिए गए हैं। बैठक में महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के अलावा बहुजन समाज पार्टी के एकमात्र विधायक उमाशंकर सिंह भी मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top