उपचुनाव में इतने नामांकन पत्रों में से 83 नामांकन पत्र सही पाए गए

उपचुनाव में इतने नामांकन पत्रों में से 83 नामांकन पत्र सही पाए गए

चेन्नई, तमिलनाडु में इरोड पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव के लिए भरे कुल 121 नामांकन पत्रों में से बुधवार को जांच के दौरान 83 सही पाए गए।

चुनाव निर्वाचन अधिकारी के. शिवकुमार ने कहा कि प्रमुख उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों में पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन (कांग्रेस), अन्नाद्रमुक के विधायक के.एस.थेनारासु, डीएमडीके के आनंदन, नाम तमिझर काची (एनटीके) की मेनका नवनीतन और एएमएमके के ए, एम. शिव प्रशांत के नामांकन पत्र सही पाए गए। शेष नामांकन पत्र निर्दलीयों ने दाखिल किए उन्होंने कहा कि कुल 38 नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया गया।

Next Story
epmty
epmty
Top