जनता के दिल में जो मुद्दे हैं, उनके लिये संघर्ष कर रहा है हमारा कार्यकर्ता- कांग्रेस
लखनऊ। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने कहा है कि हिंदुस्तान की सरकार क्या कर रही है और दूसरी लड़ाई गोवा की लड़ाई जो आप मुझसे बेहतर जानते हो। उन्होंने कहा कि जो इस वक्त संघर्ष कर रहा है वह केवल कांग्रेस का कार्यकर्ता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दो लड़ाइयां हैं। एक राष्ट्रीय स्तर पर, उसके बारे में आपको बताना चाहता हूं कि हिंदुस्तान के साथ क्या किया जा रहा है, हिंदुस्तान की सरकार क्या कर रही है और दूसरी लड़ाई गोवा की लड़ाई जो आप मुझसे बेहतर जानते हो। उन्होंने कहा कि जो हमारे कार्यकर्ताओं के दिल में है, उसके आधार पर कांग्रेस पार्टी को काम करना चाहिए। गोवा की जनता के दिल में जो मुद्दे हैं, जो समस्याएं है। उनके लिए कांग्रेस पार्टी को लड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को और गोवा की जनता को कहना चाहता हूं कि जिन्होंने कांग्रेस पार्टी को और जनता को धोखा दिया है, उनको हम जगह नहीं देंगे। गोवा में एक कॉन्सेप्ट है, उसको आप डिफेक्टर कह दो, उसको आप ट्रेटर कह दो; जो भी कहना चाहते हो कह दो।
राहुल गांधी ने कहा है कि मैं जानता हूं कि आप सब जो लड़े हो, आपके दिल में एक भावना है कि इन डिफेक्टर्स को जगह नहीं दी जाए। उन्होंने कहा है कि आप जानते हो ये 2-3 दिन की लड़ाई नहीं है, हर रोज जनता के मुद्दों की लड़ाई हमारे कार्यकर्ता ने लड़ी है, हमारे नेताओं ने लड़ी है और इसके लिए मैं आप सबको बधाई देता है। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए हमारे कार्यकर्ताओं को बधाई देना चाहता हूं कि अगर यहाँ किसी ने बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, उनकी विचारधारा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, गोवा के मुद्दों पर लड़ाई लड़ी है, तो वो कांग्रेस का कार्यकर्ता है।