22 जनवरी को सभी मंदिरों में पूजा का आदेश- बोले डिप्टी CM आखिर हम भी..

22 जनवरी को सभी मंदिरों में पूजा का आदेश- बोले डिप्टी CM आखिर हम भी..

तिरुवनंतपुरम। डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने अयोध्या में श्री राम मंदिर को लेकर हो रही राजनीति पर कहा है कि भगवान किसी एक के नहीं बल्कि हम सभी के हैं। आखिर हम सब हिंदू हैं। उन्होंने आगामी 22 जनवरी को कर्नाटक के सभी मंदिरों में विशेष पूजा के आदेश दिए हैं।

सोमवार को केरल के दौरे पर पहुंचे कर्नाटक के डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने राज्य सरकार के उस फैसले, जिसमें सरकार की ओर से आगामी 22 जनवरी को राज्य के सभी मंदिरों में विशेष पूजा करवाने का आदेश दिया गया है, का बचाव करते हुए कहा है कि भगवान किसी एक के नहीं बल्कि हम सभी के हैं। आखिर हम सब हिंदू हैं।

उल्लेखनीय है कि कर्नाटक में सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के बाद विशेष पूजा ठीक उसी वक्त होगी, जब उत्तर प्रदेश के अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने केरल दौरे के दौरान कहा है कि राम मंदिर किसी एक की निजी संपत्ति नहीं है, यह सार्वजनिक संपत्ति है।

खुद को राम भक्त बताते हुए डिप्टी चीफ मिनिस्टर डीके शिवकुमार ने कहा है कि मैं हिंदू हूं और भगवान राम के साथ-साथ हनुमान जी का भक्त भी हूं। हम रोजाना उनकी पूजा अर्चना करते हैं।

भगवान हमारे सभी के भीतर है और हमारे दिल में भी है। मंदिर को लेकर राजनीति करने के लिए कुछ भी नहीं है।

epmty
epmty
Top